विजय कुमार शर्मा, बिहार, मोतिहारी। हिंदू नवजागरण मंच के पर्यावरण मंगल समिति के तत्वाधान में पर्यावरण जागरूकता हेतु मंच के संयोजक त्रिलोकीनाथ चौधरी के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली गई रैली का प्रारंभ मठिया चौक से होकर छतौनी आर्य समाज चौक गांधी चौक मीना बाजार ज्ञान बाबू चौक पंच मंदिर चौक धर्मसमाज चौक होते हुए मठिया ढाका रोड में संपन्न हुआ। रैली में स्वच्छ पर्यावरण सुरक्षित जीवन पेड़ पौधा लगाएंगे शुद्ध हवा पाएंगे साइकिल चलाएंगे पर्यावरण बचाएंगे जल एवं वन की रक्षा करें प्रकृति की सुरक्षा आदि नारों से शहर गुंजायमान रहा । इस अवसर पर मुख्य जिला कार्यकारी दिनेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण वैश्विक समस्या है इसके निदान के लिए सभी को प्रयास करने होंगे संयोजक त्रिलोकीनाथ चौधरी ने कहा कि मोटरसाइकिल एवं कार प्रयोग ना करें कम दूरी के कार्य के लिए हम साइकिल का प्रयोग पर्यावरण को प्रदूषण से बचा सकते हैं पंच मंदिर चौक पर हेमंत कुमार एवं चंदन पांडे के नेतृत्व में समाज के बुद्धिजीवियों ने रैली में भाग लेने वाले लोगों को तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया और पर्यावरण के सुरक्षा के लिए काम करने वाले को पर्यावरण वीर बताया रैली में शंभू प्रसाद जयसवाल राम मनोहर बब्बन सिंह राजेश्वर प्रसाद सिंह हीरा मुनि पासवान राजनारायण तिवारी श्री पासवान सत्यनारायण प्रसाद कौशल किशोर तिवारी बृजकिशोर जसवाल आलोक कुमार राम नाथ राम मदन प्रसाद जयसवाल राम विनय पंडित शिव शंकर प्रसाद कौशल कृष्णा आलोक कुमार वर्मा शशि कुमार नागेंद्र प्रसाद राधा मोहन पांडे हीरालाल साह आदि उपस्थित रहे।
मोतिहारी :: हिन्दू नवजागरण मंच ने पर्यावरण बचाओ साइकिल रैली निकाली