विजय कुमार शर्मा बिहार, मोतिहारी। महिला सहित तीन शराब कारोबारी गिरफ्तार। शराब डिलेवरी में प्रयुक्त बाइक बरामद। घर मे शराब बनाकर गांव गांव डिलेवरी करने का हो रहा था धंधा। गिरफ्तार कारोबारी में पति-पत्नी है शामिल।
नयका टोला के पीताम्बर सिंह व उनकी पत्नी भी है शामिल। तुरकौलिया के नयका टोला से हुई शराब बरामदगी।
मोतिहारी :: पुलिस छापेमारी में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद