विजय कुमार शर्मा, बिहार, मुरादाबाद :: भोजपुर थाना क्षेत्र में काशीपुर हाईवे पर जैतपुर के पास तड़के कोहरे के कारण दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में बिहार निवासी एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। यूपी 112 पीआरवी पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गांव मनकी मठ निवासी अमरनाथ (32) हरियाणा में ट्रक चलाता है। अमरनाथ रोहतक से माल लादकर नैनीताल आया था। यहां से तड़के वह रोहतक लौट रहा था। काशीपुर-मुरादाबाद मार्ग पर तड़के चार बजे भोजपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर में कोहरे के कारण उसकी ट्रक आगे चल रही दस टयरा ट्रक से टकरा गई। हादसे में अमरनाथ के ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट आ गई। दायां पैर भी टूट गया। मौके पर पहुंची यूपी 112 पीआरवी पुलिस टीम आनन-फानन में उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंची। जिला अस्पताल में भर्ती करके उसका उपचार चल रहा है।