विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर बिहार में भी दिख रहा है और पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय बना हुआ है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटे में ठंड में जबरदस्त इजाफा होनेवाली है और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री कम रहने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो 15 जनवरी यानि मकर संक्रांति तक बिहार में कनकनी और ठिठुरन से राहत नहीं मिलनेवाली है क्योंकि बिहार से पश्चिम बंगाल तक ट्रफ रेखा बन रही है जिसकी वजह से पश्चिमी विक्षोभ लगातार पूर्वी दिशा की ओर बढ़ रहा है. इसी कारण न्यूनतम तापमान अगले 6 दिनों तक 10 डिग्री से नीचे ही रहने के आसार हैं.
बता दें कि ठंड और कनकनी की वजह से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है और सूरज निकलने के बाद भी तपिस का एहसास नहीं हो रहा है. पिछले 72 घंटे पहले जिस तरह पटना समेत राज्य के पूर्वोत्तर और उत्तर बिहार इलाके में हल्की और मध्यम बारिश की वजह से लोग बर्फीली हवा से परेशान थे वहीं फिर से लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ेगी।