पटना :: एसटीईटी 2019 परीक्षा का आयोजन कल 28 जनवरी को दो शिफ्ट में किया जाएगा

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। जिसमें पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगी। एक केंद्र के हर कमरे में जैमर और सीसी टीवी कैमरा लगा रहेगा। एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाया जाना है। परीक्षा में 150-150 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। बोर्ड की मानें तो परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा। पहली पाली के लिए सुबह 9.30 बजे और दूसरी पाली के लिए 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। पहली पाली में पेपर 1 तथा दूसरी पाली में पेपर 2 की परीक्षा होगी।
एसटीईटी ड्रेस कोड Bihar STET Dress Code
– परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए चप्पल पहनकर आना पड़ेगा।  – जूता-मोजा, घड़ी पहनकर आने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिया है। – बोर्ड ने कहा है कि सर्दी के मौसम के कारण कई लेयर में कपड़े पहनकर आ सकते हैं, इसकी बारीकी से जांच की जाएगी। इन चीजों पर रहेगी पाबंदी-
– घड़ी, बैग, पर्स, मोबाइल और किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के साथ प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। -किसी तरह के अवांछित कागजात के साथ प्रवेश नहीं करें। – प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक में स्कैंड फोटो से परीक्षार्थी की पहचान करेंगे। – परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद ही शौचालय आदि के लिए कक्षा से निकलने की अनुमति दी जायेगी। – नीले और काले बॉल पेन से ही ओएमआर भरे जायेंगे।