पटना :: महादलित टोले में सीएम नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले के दनियावां क्षेत्र के मछरियावां गांव के दलित टोले में 85 वर्षीय झपसी मोची के साथ झंडा फहराएं. इस वजह से इस गांव के लोग आज ही होली भी मना रहे हैं और दिवाली भी मना रहे हैं.मछरियावां गांव के लोगों में खुशी की लहर है. लोगों का कहना है कि यहां हर दिन 26 जनवरी हो. इस गांव में स्थित मंगल तालाब का कायाकल्प हो गया. सड़कें बन गयी, किसानों के लिए नये 13 ट्रांसफॉर्मर लग गये. लोगों का मानना है कि नीतीश के आवागमन पर इस गांव में अब विकास की ब्यार बहेगी. इसीलिए लोग यहां आज ही होली और दिवाली दोनों ही मना रहे हैं.सीएम के आवागमन पर पूरे में गांव में खुशी का माहौल है. झंडोत्तोलन में सीएम की अगुवाई करने वाले झपसी मोची भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा है कि पहले इस गांव में उनका बैंड पार्टी चलता था. उनकी झपसी बैंड पार्टी पूरे दनियावां और फतुहा प्रखंड में फेमस थी. साथ ही वे खेती भी करते थे. झपसी मोची ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि सीएम ने झंडोत्तोलन के लिए उन्हें चुना. बता दें कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने इस गांव का जायजा लिया।