विजय कुमार शर्मा बिहार, पटना। अगर पटना में आप ऑटो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. जरूरी इसलिए है कि अब आपको जेब पर एक्स्ट्रा बोझ पड़ने वाला है. पटना में ऑटो की सवारी आपको पहले की मुकाबले ज्यादा किराया देना पड़ेगा. बिना किसी सूचना के ऑटो चालकों ने पटना जंक्शन से गांधी मैदान का किराया बढ़ा दिया है. जिसके चलते आम लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है
आपको बता दें कि नौ जनवरी से पटना जंक्शन से गांधी मैदान का ऑटो भाड़ा 8 के बदले 10 रूपये कर दिया गया है. ऑटो चालकों ने किराया बढ़ाने के साथ ही ऑटो में नोटिस भी लगा दिया है. जो भी यात्री बढ़ा हुआ किराया देने से मना करते हैं. उन्हें ऑटो एसोसिएशन की ओर जारी नोटिस दिखा रहे हैं. यात्री बढ़ा हुआ किराया देने को मजबूर हो रहे हैं। ऑटो मेंस एसोसिएशन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने बताया कि साल 2016 के बाद ऑटो किराया बढ़ाने की मजबूरी हो गयी है. बता दें कि ऑटो चालक कई रूटों पर मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं. मीठापुर बस स्टैंड से करबिगहिया का किराया दस रूपये ले रहे हैं. बस स्टैंड से पहले उतरने पर भी दस रूपये ले रहे हैं।