सोनभद्र :: अवैध रूप से बालू खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को किया सीज

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार बीजपुर, सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के धरती दाढ़ में अवैध खनन कर बालू ले जा रहे ट्रैक्टर को स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया।


बीजपुर पुलिस के मुताबिक स्थानीय नदी से अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी। इसके मद्देनजर पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी बीच बालू लदा ट्रैक्टर दिखाई दिया तो रोक कर उससे पूछताछ करने लगे। मौके पर बालू लदे ट्रैक्टर के कागजात नहीं दिखा सका तो उसे थाने लाकर अवैध बालू सहित ट्रैक्टर को सीज कर दिया।पुलिस अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सूचना दे दी है ,बता दें कि रात्रि में स्थानीय नदियों से बालू का अवैध प्रयोग किया जा रहा है। इस इलाके में अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा पा रहा है और खनन पर रोक लगाए जाने से संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।