सोनभद्र :: सीआईएसएफ के जवानों की एनटीपीसी रिहंद नगर में होगी भर्ती

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद नगर में सीआईएसएफ की शुक्रवार को ट्रेडमैन आरक्षित पदों की भर्ती के लिए जवानों का फिजिकल टेस्ट लिया गया। सीआईएसएफ यूनिट के उप समादेष्टा आर शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए पूरे भारत में 824 पदों की भर्ती प्रक्रिया 3 जनवरी से 23 जनवरी तक चलेगी। इस क्षेत्र में 90 जवानों की भर्ती होगी।
बताते चलें कि रिहंद में जवान स्वीपर की भर्ती की जा रही है। भर्ती में आने जाने वाले जवानों को रहने के लिए परिसर में निशुल्क व्यवस्था कल्याण मण्डप में की गई है। जहां पर बच्चे भर्ती के लिए रुक रहे हैं। किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं एंबुलेंस की तैनाती की गई है। यह भर्ती मैटेरियल गेट के पास कार्यालय के बाहर टेंट लगा के हो रहा है। उप समादेष्टा आर शर्मा ने बताया कि बाहर में बोर्ड लगा दिए गए हैं। किसी के बहकावे में ना पड़े, निष्पक्ष रुप से भर्ती प्रक्रिया से गुजरेंं किसी दलाल के चक्कर में ना पड़ें। इसलिए बाहर में बोर्ड लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


Popular posts
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: अपर आयुक्त ने कमिश्नरी में दिलाई शपथ
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित
Image