सोनभद्र :: सीएए के समर्थन में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने निकाली रैली

अनूप श्रीवास्तव/प्रवीण कुमार, बीजपुर सोनभद्र। बीजपुर थाना क्षेत्र के सीएए के समर्थन में रविवार को आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व भाजपा के तत्वाधान में जन जागरण अभियान रैली बैढ़न मोड़ से ऐनटीपीसी स्वागत द्वार तक रैली निकाली गई और बस स्टैंड में रैली सभा मे तब्दील हो गई। जहां वक्ताओं ने सभा को संबोधित कर अपने अपने विचार व्यक्त किए।सीएए के समर्थन में फैली तमाम भ्रांतियां में के बारे में रैली के दौरान जमकर जोशीले नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस विशाल रैली में राष्ट्रीय ध्वज, भारत माता की जय, वंदे मातरम जोशीले नारे लगाए जा रहे थे। रैली की अगुवाई अनिल त्रिपाठी, उपेंद्र सिंह, नंदलाल गोड़, रंजय सिंह अरविंद सिंह, राम प्रकाश पांडे गणेश सिंह, अनिल सिंह मेहता और अमित कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह कर रहे थे। बस स्टैंड में जनसभा को जिला प्रचारक ओमप्रकाश सीएए के बारे में विस्तृत रूप से विचार व्यक्त कर जानकारी दी और कहा कि विपक्षी पार्टियां वर्तमान सरकार के प्रभाव से घबराकर केवल बदनाम करने का कार्य करने व देश को कमजोर करने में लगी है इसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी हो गया है। सम्बोधन के दौरान जोशीले नारे समर्थन में लगाए गए। आयोजक द्वारा रैली में शामिल सभी को खिचड़ी खिला कर कार्यक्रम का समापन कराया गया। इस मौके पर विकास कुमार बांग्ला, रविंद्र सिंह, राजेश सिंह, विजेंद्र कुमार सिंह, बाबूलाल गुप्ता व रामप्रकाश सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस रैली में बीजपुर थाना के प्रभारी एसबी यादव, म्योरपुर के थाना प्रभारी रमेश चंद्र और बभनी के थाना प्रभारी अभिनाश चन्द्र सिन्हा अपने दल बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था सम्भले रहे ताकि किसी प्रकार की अनहोनी न हो।


Popular posts
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया (प.चं.) :: 108 वी बिहार दिवस के अवसर पर बिहार के अमर विभूतियों ,शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image