बगहा(प.चं.) :: बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के तत्वावधान में खेली गई फुटबॉल टूर्नामेंट में फाइटर एकादश जनप्रतिनिधि व उरांव कल्ब कदहवा किया जीत हासिल

विजय कुमार शर्मा बगहा (प.चं.) बिहार। प्रखंड बगहा दो के जय दुखहरन बाबा कदमहवा खेल मैदान पर बिहार पुलिस सप्ताह दिवस के तत्वावधान में चिउटाहां ओ0 पी0 के सौजन्य से फूटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । टूर्नामेंट में कुल चार टीमें शिरकत की। मैच का पहला मुकाबला फाइटर एकादश जनप्रतिनिधि टीम पंचायत बैरागी सोनबरसा बनाम टाइगर एकादश वन प्रक्षेत्र चिउटाहां - सह- चिउटाहां ओ0 पी0 के बीच खेला गया।


टाॅस टाइगर एकादश के कप्तान चन्दन उरांव ने जीता और कोट चुना। दोनों टीमों के बीच पहले हाफ में काफ़ी कडा टक्कर देखने को मिला मगर पहले हाफ में दोनों टीमे एक दुसरे पर बढत बनाने में असफल रही और पहला हाफ बिना किसी बढत के ही समाप्त हुआ। वहींं दुसरे हाफ की शुरुआत टाइगर एकादश द्वारा काफ़ी आक्रामक अंदाज में किया गया। एक समय ऐसा लग रहा था कि यह खेल बिना परिणाम के ही समाप्त होगी मगर होगी। मगर खेल के अंतिम सत्र में फाइटर एकादश जनप्रतिनिधि टीम के खिलाड़ी मुकुन्दन उरांव ने एक गोल कर अपनी टीम की बढत कायम कि जो अंत तक कायम रही इस तरह फाइटर एकादश जनप्रतिनिधि इस मैच को 1-0 से जीता। मैच में मात्र एक गोल कर अपने टीम को जीत दिलाने वाले फाइटर प्रतिनिधि एकादश के खिलाड़ी मुकुन्दन उरांव को मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
दुसरा मुकाबला उरांव कल्ब कदहवा बनाम न्यू स्टार उरांव कल्ब हसनापुर के बीच खेला गया। टाॅस कदमहवा टीम के कप्तान नागेश्वर उरांव ने जीता और कोट चुना ।
पहले हाफ में हसनापुर की टीम अभी संभल ही रही थी कि खेल के 10 वें मिनट में ही कदहवा की टीम एक गोल कर बढत कायम की और पहले हाफ की समाप्ति तक यह बढत कायम रही। दुसरे हाफ की शुरुआत हसनापुर द्वारा काफ़ी सधे हुए अंदाज में किया गया। मगर दोनो टीमें एक दुसरे पर गोल करने में असफल रही और इस तरह कदहवा की टीम 1-0 से जीत दर्ज की।
अपने टीम के लिए मात्र एक गोल कर जीत दिलाने वाले कदहवा टीम के खिलाड़ी मंजीत उरांव को मैन ऑफ दी मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया। वही बेस्ट आॅफ गोल कीपर का अवार्ड टाइगर एकादस विशाल उरांव को दिया गया। तत्पश्चात विजेता व उप विजेता टीम को जर्सी व कप से सम्मानित किया गया।मैच में रेफरी व उद्घोषक के दायित्वों का निर्वाह चन्द्रदेव उरांव, मोहनलाल राम व आशिष उरांव द्वारा किया गया।
आयोजन की अध्यक्षता थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी चिउटाहां ओ0 पी0 ने किया। आयोजन के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार सिंह वनो के क्षेत्र पदाधिकारी वन प्रक्षेत्र चिउटाहां व विशिष्ट अतिथि नरेश उरांव मुखिया पंचायत ढोलबजवा-लक्ष्मीपुर रहे। वहीं मौके पर मुखिया गोरखनाथ उरांव, सरपंच सुरेश मुण्डा, उप मुखिया सुरेन्द्र उरांव, शिक्षक सुमन कुमार, देवनारायण उरांव, सत्यनारायण महतो, संकुल समन्वयक श्रीकांत यादव, राके कुमार, वनपाल विजय प्रसाद, वनरक्षी संदीप कुमार, ए एस आई विजय सिंह, एस आई सुरेश मण्डल,संतोष कुमार जायसवाल, समाजसेवी आविद अली, रंजीत उरांव, अनिल उरांव, सर्वोतम कुमार पांडेय, बिरबल उरांव के साथ सैकड़ों की संख्या में खिलाडी एवं महिला पुरूष दर्शक मौजूद रहे।


Popular posts
कुशीनगरःः जे0ई0/ए0ई0एस0 से प्रभावित जो आंशिक दिव्यांगता व उनमें व्यवहार परिवर्तन व शारीरिक क्षमता में कमी आयी है उन्हें चिन्हित कर शिविर में भेजने का डीएम ने दिया निर्देश
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
नरकटियागंज :: फाइनल मैच में खिलाड़ियों ने जीते 50 हजार का इनाम
Image
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image