बगहा(प.चं.) :: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जांच पड़ताल करने पहुंची सेंट्रल की टीम

विजय कुमार शर्मा, बिहार, बगहा(प.चं.)। बगहा दो प्रखंड पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी ने बगहा 2 के पीएचसी प्रभारी डॉ राजेश सिंह नीरज और एलएस के साथ एक बैठक किया बैठक में बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने कोरोना वायरस जैसी बीमारियों से निपटने के लिए चर्चा किया।


श्री गिरी ने बताया कि शुक्रवार को सेंट्रल की टीम कोरोना वायरस जैसी बीमारियों से बचाव के लिए बाल्मीकि नगर पहुंचेगी जहां पर पीएससी प्रभारी डॉक्टर राजेश कुमार नीरज के द्वारा 8 सदस्य टीम गठित कर बाल्मिकीनगर बराज पर ग्रामसभा कर रही है सेंट्रल टीम के द्वारा गठित टीम का जांच भी किया जाएगा साथ ही साथ उस टीम को भी निर्देशित किया जाएगा कि किस तरह कोरोना जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है और करोना वायरस जैसी बीमारी का लक्ष्य क्या होगा। जिससे पता चले की बीमारी कैसे और किस तरह लोगों के बीच फैल रही है बातचीत के दौरान डॉक्टर राजेश कुमार सिंह नीरज ने बताया कि बीमारी आमतौर से पक्षियों से ज्यादा फैल रहा है इसलिए लोगों को चाहिए पक्षियों के मीट का सेवन ना करें इसी तरह मछलियों का सेवन ना करें इस प्रकार की कई चीजों के बारे में डॉक्टर नीरज कुमार सिंह ने खाने से लोगों को मना किया है बताते चलें कि 8 सदस्य टीम जो बाल्मीकि नगर के बराज पर ग्रामसभा कर रही है। लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक कर बीमारी से बचने का उपाय भी बतारहि है।इस जैसे डेंजर बीमारी से बचने का उपाय भी बता रही है इस टीम में डॉ संजय कुमार, डॉ सुमित कुमार, मंजू कुमारी एएनएम, सुनीता कुमारी एएनएम, वीरेंद्र कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, धनंजय कुमार शर्मा डीयू, मनीष कुमार परिचारी,कुल 8 सदस्य टीम है जिसका निरीक्षण करने शुक्रवार को सेंट्रल की टीम पहुंची और पहुंचकर इस खतरनाक बीमारी से बचने का उपाय भी गठित टीम के साथ साथ आमसभा कर लोगों को भी जागरूक किया जाएगा। डॉक्टर राजेश कुमार सिंह नीरज ने बताया कि खासकर सीमावर्ती क्षेत्रों में यह बीमारी ज्यादा फैलने का इमकान है जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों पर टीम गठित कर ग्रामसभावार किया जा रहा जिसका निरक्षण करने सेंट्रल की टीम बाल्मीकि नगर पहुंची।