शहाबुद्दीन अहमद, बेेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया शहर के धरोहर सागर पोखरा परिसर का सौंदर्यीकरण 1.65 करोड़ की लागत से किया जायेगा। जिसके तहत इस ऐतिहासिक पोखरे के चारों तरफ वॉकिंग ट्रैक के निर्माण को भी स्वीकृति नप बोर्ड द्वारा दी गयी है।सभापति गरिमा सिकारिया ने बताया कि सरकार व विभागीय निर्देश के आलोक इस पोखरा परिसर को डॉ मदन प्रसाद जायसवाल स्मृति पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है। 20 फरवरी को आयोजित एक भव्य समारोह में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री बतौर मुख्य अतिथि इसका शिलान्यास करेंगे। सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया 1983 तक नप सभापति के पद को सुशोभित करने वाले डॉ मदन प्रसाद जायसवाल की पुण्यस्मृति को समर्पित इस ‘स्मृति-पार्क’ का शिलान्यास उनकी ही पुण्यतिथि(20 फरवरी) सुनिश्चित है।उन्होंने बताया कि समारोह में पश्चिम चंपारण के सांसद व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल तथा हमारे जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे ने भी विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी सहभागिता की कृपापूर्ण सहमति प्रदान की है। सभापति ने बताया कि पूरा नगर परिषद परिवार समारोह को सफल बनाने में जुटा है।
बेेतिया(प.चं.) :: 1.65 करोड़ से होगा सागर पोखरा का सौंदर्यीकरण, शहरी विकास मंत्री करेंगे स्मृति पार्क का शिलान्यास