बेेतिया(प.चं.) :: नियम को ताक पर रख कर किया गया बहाली

शहाबुद्दीन अहमद, बेेतिया(प.चं.), बिहार। बैरिया प्रखण्ड के बगही बघम्बर पुर के वार्ड नम्बर 9 में बहाली में घोर अनियमिता हुई है बहाली करना था किसी और कास्ट का मगर बहाली हुआ किसी और का। यहाँ भी एलएस और बड़ा बाबू के मिली भगत से गलत तरीको से बहाली किया गया जिला पदाधिकारी के द्वारा जांच किया जाय तो बहुत से मामले का अभी खुलासा होगा जो अभी अधर में लटका हुआ है जो नियम के अनिकुल नही हुआ है। नियम को ताक पर रख कर किया गया है।बैरिया के कोई भी पंचायत ऐसा नही है जहाँ बड़ा बाबू अपनी मान मानी नही किये है जहाँ भी बहाली हुआ है वहाँ गड़बड़ी उजागर हुआ है बहाली करना था किसी और का बहाली हुआ किसी और का जिसका बहाली हुआ आम सभा से उसको भी नियोजन पत्र नही निर्गत किया गया सब अभ्यार्थी को बड़ा बाबू (पप्पू सर्मा ) और  एल,एस के द्वारा  नियोजन पत्र को रोक के रखा गया है देखना ये है कि वरीय पधाधिकारी के द्वारा क्या संज्ञान लिया जाता है । या कहे तो ये सिलसिला योंही चलता रहेगा या जिस अभ्यर्थी को नियोजन पत्र नही मिला है क्या उन लोगो को नियोजन पत्र मिल पायेगा । या नही ।


Popular posts
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
कुशीनगर :: रेडियो प्रज्ञा, उद्गम पब्लिक स्कूल बकुलहा रोड पडरौना एवं विमर्श साहित्यिक संस्था पडरौना के संयुक्त तत्वाधान में विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
Image
बेतिया(प.च.) :: निरीक्षण व अनुश्रवण के संचालन हेतु ग्रामीण विकास विभाग की टीम का हुआ पदस्थापन