शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया, बिहार। नियुक्ति के मामले को लेकर ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि मझौलिया थाना के डुमरी महानवा मोहल्ला निवासी ,किरण कुमारी से सेविका बहाली के नाम पर 3 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है, इस मामले में डुमरी महनवा निवासी किरण ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष शशीभूषण ठाकुर ने बताया कि किरण के आवेदन पर डुमरी महणवा निवासी मंजू देवी, श्री राम ठाकुर, विनय ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। प्राथमिकी में किरण ने बताया है कि वह शिक्षित बेरोजगार है ,आंगनवाड़ी में सेविका के पद पर बहाली करने का झांसा देकर दुर्गा बाग स्थित आवास पर ₹3 लाख ठग लिया ,पैसा लेन-देन का सबूत किरण के पास है, सबूत रहने के पश्चात भी ठगी करने वाले ने सेविका की बहाली को लेकर किरण कुमारी को झांसा में रखकर पैसा ठगी का काम किया है, सेविका, सहायिका एवं अन्य पदों पर बहाली को लेकर ठगी करने वाला व्यक्ति सक्रिय है, इन गिरोहों का काम ही है कि भोले भाले महिलाओं को नौकरी का लालच दिला कर ठगने का काम बड़ी जोरों शोरों से चल रही है, जिले में इस गोरखधंधे का भंडाफोड़ नहीं हो पा रहा है कि कौन सा गिरोह इस कार्य को करने में अग्रणी भूमिका निभा रही है।