शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। जिलाधिकारी बेतिया के सख्त निर्देश के करीब एक साल बाद भी बस स्टैंड का नये निकास द्वार का अब तक चालू नहीं हो पाना बड़ी गम्भीर बात है। दो सप्ताह में बस स्टैंड के नये निकास द्वार से ही बसों का निकलना सुनिश्चित होना चाहिए। अबकी बार के निर्देश की अनदेखी हुई तो इसकी जिम्मेदारी तय कर के सख्त कार्रवाई होगी।उक्त चेतावनी नप सभापति गरिमा सिकारिया के स्तर से दी गयी। वे मंगलवार को बस स्टैंड के नए निकास द्वार व उसके लिये 21.99 लाख की लागत से निर्मित पीसीसी सड़क का औचक निरीक्षण करने के बाद नप के कनीय अभियंता सुजय सुमन, संवेदक साहिल समीर, सहायक अभियंता सुबोध कुमार व अन्य को निर्देशित कर रहीं थीं। मौके पर मौजुद स्थानीय नगर पार्षद प्रेमचन्द्र पाण्डेय से भी सभापति ने इस कार्य पर शतत नजर रखने का अनुरोध किया।
बेतिया(प.चं.) :: चालू माह में सुनिश्चित करें बस स्टैंड के नये निकास द्वार का आरम्भ : गरिमा