बेतिया(प.चं.) :: दहेज के दानवों ने गर्भवती के साथ की मारपीट ,पुलिस ने बचाया, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के मित्रा चौक की रहने वाली विवाहिता सुनीता कुमारी के ससुराल वालों ने दहेज में चार पहिया वाहन व नगद राशि को लेकर गर्भवती विवाहिता के घर में बंद करके मारपीट कर रहे थे ,सूचना मिलते ही नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, विवाहिता व उसके मायके वालों को छुड़ा कर थाने ले गई। घटना शहर के मित्रा चौक मोहल्ले के बताई गई है ,इस घटना के बाद विवाहिता उसके मायके वाले काफी दहशत में हैं ,नगर थाना अध्यक्ष शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि विवाहिता सुनीता कुमारी के आवेदन पर उसके पति प्रकाश गुप्ता ,सास ,ससुर ,ननद,व नंदोसी खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
प्राथमिकी में सुनीता कुमारी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में ओम प्रकाश गुप्ता से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी ,शादी से ही ससुराल वाले दहेज में चार पहिया वाहन व नगद राशि के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, इसी बीच एक बच्चा भी पैदा हुआ ,उसके बाद भी उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया, वह गर्भवती है, दोपहर 2:30 बजे पति ओमप्रकाश सहित सभी आरोपी आए और घर में बंद करके पिटाई करने लगे ,व मोबाइल फोन छीन लिया ,सुनीता के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसके मायके वालों को सूचना दी। नगर थाने पहुंची विवाहिता सुनीता ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि ससुराल वालों से डेढ़ साल के बच्चे का दूध का पैसा भी नहीं देते हैं जब उसके लिए वह दबाव बनाती है तो उसके साथ मारपीट व हत्या करने की धमकी देते हैं ,उन लोगों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक उसका इस घर में कोई महत्व नहीं है, इतना ही नहीं घर से निकाल देने की धमकी देते हैं ,साथ ही पति की दूसरी शादी करा देने की भी बात करते हैं।


Popular posts
मोतिहारी :: कुख्यात टुन्ना सिंह और राहुल सिंह की मोतिहारी कोर्ट में पेशी
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: अपर आयुक्त ने कमिश्नरी में दिलाई शपथ
कुशीनगर :: गोरखपुर -फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु दावे/आपत्तियां प्राप्त करने की निर्धारित अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 को आगे बढाते हुए संशोधित कार्यक्रम किया गया निर्धारित
Image