शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। स्थानीय संयुक्त कृषि भवन परिसर में शनिवार को कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया। जिसमें साया 4:00 बजे ही कुर्सियां खाली दिखी। बताया गया कि उक्त मेला का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विद्या नाथ पासवान ने किया। मौके पर सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ,किसान मित्र सहित अन्य कई कर्मी उपस्थित रहे।वही बताया गया कि कृषि यंत्रीकरण मेला दो दिवसीय है जो शनिवार एवं रविवार को भी चलेगा ।वहीं दूसरी ओर चर्चा यह भी है कि उक्त मेले का प्रचार-प्रसार सही ढंग से नहीं किया गया जिसके कारण मेले में किसानों की कमी दिखी और तीन-चार बजे ही सारी कुर्सियां खाली दिखी ।वही बनाए गए मंच पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक साहनी अपने मोबाइल पर व्यस्त दिखे। उधर विभाग के बड़ा बाबू के कार्यालय प्रकोष्ठ में खाली दिखा। जिला कृषि पदाधिकारी के मोबाइल पर संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं जाना जा सका। उनका मोबाइल हमेशा आउट ऑफ एरिया बताता रहा। उधर नजारत के कार्यालय का भी ताला लटका दिखा।
बेतिया(प.चं.) :: कृषि यंत्रीकरण मेला से किसान नदारद