बेतिया(प.चं.) :: मंडल कारा बेतिया की सुरक्षा एवं जांच के लिए चार सुरक्षाकर्मियों की हुई तैनाती

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(पश्चिम चंपारण), बिहार। स्थानीय बेतिया मंडल कारा की जांच एवं सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए मंडल कारा परिसर के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था को नए सिरे से और भी सख्त कर दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए जेल उपाधीक्षक ने बताया कि हाल के दिनों में एक मजदूर के द्वारा कैदी के लिए मोबाइल और चार्जर ले जाते समय उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था ,जिसके बाद उसे सुरक्षा व्यवस्था को और भी कड़ा कर दिया गया है।


जेल उपाधीक्षक, संजय गुप्ता ने आगे बताया कि मेटल डिटेक्टर से मुलाकातों की पूरी पड़ताल की जा रही है, लेकिन उसके बाद भी जेल परिसर के अंदर जाने वाले सभी व्यक्तियों को गहनता से जांच की जा रही है, इसके लिए 4 अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं ,इन दिनों जेल परिसर के अंदर भवन निर्माण विभाग द्वारा कैदियों के भोजन के लिए फीडिंग चबूतरे का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए मजदूरों की आवाजाही लगी रही है ,इसी आशंका को देखते हुए मजदूरों के माध्यम से कोई सामान कैदियों तक नहीं पहुंच सके ,इसी के लिए मंडल कारा में जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को और भी दुरुस्त कर दिया है। महिला पुलिसकर्मियों की जांच के लिए महिला सुरक्षा परियों की नियुक्ति किया गया है, सभी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से जांच हो रही है,जेल के अंदर काम करने वाले मजदूरों की आवाजाही सहित अन्य लोगों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से पूरी नजर रखी जा रही है। उपाधीक्षक ने बताया कि जेल आईजी के आदेश के आलोक में इन दिनों जेल के अंदर और बाहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है ,जिसके आलोक में 4 नए संतरी पोस्ट भी बना दिया गया है।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image
कुशीनगर :: आयुक्त गोरखपुर मंडल ने कहा कि अयोध्या फैसले पर आपसी सौहार्द बनना नैतिक जिम्मेदारी
Image
अरेराज :: शिक्षक को बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, शिक्षक का हुआ बुरा हाल
अररिया :: बॉर्डर पर इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट का पीएम मोदी और केपी शर्मा ओली ने किया उद्घाटन
कुशीनगर :: कानून ब्यवस्था चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गयी पिकेट चेकिंग
Image