बेतिया(प.चं.) :: मृदा कार्ड वर्षगांठ के उपलक्ष पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। मृदा कार्ड किसानों के लिए उनके जमीनों की मिट्टी के जांच, खाद,बीज एवं कीटनाशकों की आपूर्ति हेतु चलाया जा रहा यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से इस की वर्षगांठ मनाई जा रही है, यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री ने वर्ष 2015 से इसकी बुनियाद डाली थी और उसी समय से प्रतिवर्ष 19 फरवरी को मृदा कार्ड दिवस की वर्षगांठ मनाया जाता है। इस वर्षगांठ के उपलक्ष पर शहर में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके किसानों को उनके खेतों की मिट्टी की जांच, उर्वरक ,खाद, कीटनाशक दवाएं, बीज इत्यादि की जानकारी देने का कार्यक्रम चलता रहता है।


इस अवसर पर किसानों को मिलने वाली सरकार की योजनाओं का लाभ से जानकारी दी जाती है ताकि किसान अपने खेतों में उगने वाले फसलों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सके और इससे लाभान्वित होकर अपने खेतों की फसलों की उगाही में इसका इस्तेमाल करके तथा अपने खेतों के मिट्टियों की जांच करा कर विभिन्न स्थानों पर की जाने वाली खेती के फसलों के अच्छे परिणाम के लिए उपयोग करके अपने खेतों की उपज को बढ़ाने में सहायता ले सकें।
सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस मृदा कार्ड योजना को किसानों के लिए एक हितकारी लाभ योजना माना जा रहा है, जिससे किसान अपने खेतों के ऊर्जा शक्ति को बढ़ाने में इसकी सहायता ले सकेंगे, वैसे तो किसान विभिन्न प्रावधानों के अंतर्गत वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने के लिए उससे संबंधित आधुनिक यंत्र का इस्तेमाल करते हैं ,साथ-साथ खाद, बीज, कीटनाशक दवाओं का आधुनिक तौर पर जानकारी हासिल करके फसलों के उगाई में सहायता लेते हैं, जो मृदा कार्ड के माध्यम से सरकार से मिलने वाली लाभान्वित योजनाओं का लाभ उठाकर खेतों की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मदद लेते हैं।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: भारतीय आजाद मंच के द्वारा नप सभापति को सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(प.चं.) :: न्यायालय कर्मियों एवं पुलिस कर्मियों के बीच मास्क का किया गया वितरण
Image