बेतिया(प.चं.) :: निजी क्लीनिक में महिला के इलाज में लापरवाही मांगा पड़ा, शिकायत करने पर महिला से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। निजी क्लीनिक में इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत करने पर महिला को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया गया, मारपीट करने में निजी क्लीनिक के कंपाउंडर व अन्य लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। महिला मरीज शहर के उज्जैन टोला निवासी खुर्शीदा खातून बताई गई है, जख्मी हालत में परिजनों ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है । खुर्शीदा खातून ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष, शशि भूषण ठाकुर ने संवाददाता को बताया कि निजी क्लीनिक के कंपाउंडर सहित चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, पीड़िता ने संवाददाता को बताया कि टाइफाइड होने पर चिकित्सक के पास गई हुई थी, उसके बाद दवाई खाने से रिएक्शन हो गया, तो वह अस्पताल पहुंची, तब कंपाउंड दिनेश कुमार ने 1 इंजेक्शन दे दिया, बाद में इंजेक्शन देने की जगह पर महिला को घाव हो गया, इसको लेकर वह पुणरू डॉक्टर से मिली तो उसने ठीक हो जाने के बा त कहा, तीन-चार माह में घाव ठीक नहीं होने के बाद जब महिला ने अपना घाव दिखाया,,गलत इंजेक्शन देने की शिकायत लेकर महिला कंपाउंडर के पास गई ,वहां कंपाउंडर दिनेश के अलावा इकबाल उर्फ निकु, नेहाल, फैयाज के साथ चार-पांच अज्ञात लोगों ने मिलकर अस्पताल को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज,मारपीट का विरोध करने पर महिला की पिटाई कर दी,बदसलूकी भी की, इस दौरान आरोपियों ने गले से सोने की चेन भी निकाल लिया।
इस तरह की यह घटना प्रतिदिन निजी क्लिनिको में हो रही है, डॉक्टर और कंपाउंडर और उसके गुंडे मरीजों के साथ गलत व्यवहार कर रहे हैं और राशि की उगाही भी कर रहे हैं ,गलत दवा, सुई भी दे रहे हैं ,जिससे मरीजों की बीमारी छूटने के बदले और बीमार ब ढ जा रही है और कई रोगों से ग्रस्त हो जा रहे हैं ,इसका कोई देखभाल करने वाला नहीं है। सिविल सर्जन बेतिया भी इस पर नियंत्रण करने में अपने आप को अक्षम समझ रहे हैं।