विजय कुमार शर्मा, बिहार, बेतिया(प.चं.)। गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं और सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण कार्य विकास विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं से बन रहे सड़कों के निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उक्त बातें नवागत कार्यपालक अभियंता दरभंगी राम ,ग्रामीण कार्य विकास सदर प्रमंडल ने योगदान के प्रथम दिन संबंधित संवेदक व अभियंताओं को नसीहत देते हुए कही। आगे श्री राम ने कहा कि आपने निसंदेह होकर काम कराएं भुगतान सब को निश्चित रूप से ही मिलेगा । भुगतान में कोई समस्या उत्पन्न होती हो तो हम हर जगह सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।साथ ही गुणवत्तापूर्ण काम करने वाले संबंधित संवेदक को विभाग प्रोत्साहित भी करेगा और घटिया काम करने वाले को दंडित भी करेगा इस मौके पर सहायक अभियंता भागीरथ राम ,शमी अहमद, राघवेंद्र आदि उपस्थित रहे।
बेतिया(प.चं.) :: निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं - दरभंगी राम