शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। पंजाब की पुलिस ने मझौलिया थाना प्रभारी एवं पुलिस बल के साथ बनकट मुसहरी गांव से हत्या आरोपी ,पिता-पुत्र को पकड़, रिमांड पर लेकर पंजाब वापस लौट गई।
घटना की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष, कृष्ण मुरारी गुप्ता ने संवाददाता को बताया कि पंजाब के सुहाली जिला अंतर्गत बलौंगी थाना के कांड संख्या 114/19 धारा 407 के नामजद अभियुक्तों, मझौलिया थाना के बनकट मुसहरी गांव निवासी राजेंद्र शर्मा पिता हिंग्राज शर्मा व अमर शर्मा पिता राजेंद्र शर्मा को पंजाब से आई 11 सदस्य टीम व मझौलिया पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को मोहाली से आए स्पेक्टर रजनीश चौधरी को सुपुर्द कर दिया गया ,थाना- अध्यक्ष ने आगे बताया कि इस छापेमारी दल में दरोगा उदय कुमार ,सुनील कुमार ,के पी यादव, दिनेश प्रसाद सहित पंजाब पुलिस बल शामिल थे।
भारतवर्ष के किसी भी कोने में अगर कोई अपराधी अपराध कर अपने क्षेत्र में आ जाता है तो उसको यह नहीं समझना चाहिए कि हम अपराध कर बच जाएंगे , पुलिस के हाथ इतना लंबा होता है के अपराधिक कहीं भी रहे वह पगला जाएगा भले ही समय लगेगा मगर अपराधी भाग नहीं सकता है इस देश में अपराधियों को पकड़ने के लिए कई प्रकार के यंत्र तंत्र काम करते हैं जिससे अपराधी किसी देश के किसी कोने में भी रहेगा तो वह पकड़ा जाएगा, यही पुलिस की असल कामयाबी है।
बेतिया(प.चं.) :: पंजाब की पुलिस ने हत्या आरोपी पिता-पुत्र को पकड़ के साथ, रिमांड पर लेकर वापस लौटी :थाना प्रभारी