शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। एक व्यक्ति के द्वारा विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल देने और पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का मामला उजागर हुआ है।
पता चला है कि पीड़ित पहली पत्नी खरग पोखरिया पंचायत के पुरैना निवासी अर्चना कुमारी उर्फ अर्चना देवी ने पति मुकेश ठाकुर, ससुर पारस ठाकुर ,सास अमरावती देवी , भ्सुर नीरज ठाकुर, देवर रितेश ठाकुर, ननद संगीता देवी ,जेठानी अमृता देवी व नंदोषी हीरालाल ठाकुर को नामजद करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी के अनुसार अर्चना की शादी जून 2018 में मुकेश ठाकुर के साथ हुई थी, शादी में अर्चना के पिता ने सामर्थ्य अनुसार नगद व उपहार दहेज में दिया था, इधर अब अर्चना के ससुराल वालों ने सोने की चेन व तीन लाख नगद की मांग करने लगे, उसके पिता द्वारा उनके साथ मारपीट किया जाने लगा जिससे वह अपने मायके चली आई ,जहां से मई 2019 में उसे उसके ससुराल वाले बुलाकर मुंबई के बदलापुर थाना क्षेत्र के शांति नगर स्थित अपने दूसरे मकान पर ले आए, वहां जाने पर अर्चना को पता चला कि उसका पति मुकेश ठाकुर एक सोनी कुमारी नाम की एक लड़की से दूसरी शादी रचा ली है ,इसे लेकर अर्चना ने विरोध किया तो वहां भी उसके साथ मारपीट किया गया, अर्चना द्वारा इस बात की शिकायत बदलापुर थाना में की गई है, जहां उसके पति घर वालों द्वारा बॉन्ड बनाकर आगे से ऐसा नहीं करने की बात कही गई है ,इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष, निरंजन कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जांच के उपरांत अभियुक्त को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।