शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। बेतिया नगर क्षेत्र के शहीद स्मारक स्थल पर पुलवामा के उन 40 वीर शहीदों के वर्षगांठ पर नगर के भारतीय आजाद मंच के जिला अध्यक्ष आलोक चौबे प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार दुबे, सदस्य अनुराग चतुर्वेदी, विजय उपाध्याय, अंकित कुमार सहित मंच के कई सदस्य इस मौके पर उपस्थित हो शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाते हुए वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं इनरव्हील क्लब, बेतिया के महिला सदस्यों में अध्यक्ष इंदिरा पोद्दार, सदस्यों में कमल अरोड़ा, पायल गुप्ता, सरिता कपोडिया, सुमन सिकारिया, रश्मि सिकारिया, सीमा गुप्ता, रंजना गोयल, प्रीति गोयनका, मीना तोदी सहित अन्य महिला सदस्यों ने इस मौके पर वीर शहीदों को नमन करते हुए शहीद स्मारक के सात शहीदों की स्मृतियों पर पुष्पमाला पहनाकर एवं एक दीप शहीदों के नाम मोमबत्ती स्मृति पर जलाते हुए उनके प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं इस पुलवामा के कायराना हमले की घटना को काव्य रूपांतरण में संबोधित करते हुए कहा.... कैसे भूल जाऊं उन शहीदों को नमन, नम नैनों से नमन द्वारा अपनी भीगी पलकों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया साथ ही इनरव्हील क्लब, बेतिया के सभी महिला सदस्यों ने सभी नगर वासियों से अपील भी किया कि 14 फरवरी के दिन को वैलेंटाइन डे ना मनाते हुए इसे शहीद दिवस के रूप में मनाया जाए साथ ही साथ शहीदों के प्रति जय हिंद जय भारत के नारे लगाए।
बेतिया(प.चं.) :: पुलवामा के शहीदों के वर्षगांठ पर किया गया भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित