बेतिया(प.चं.) :: सांसद की मौत की खबर सुनते हीं क्षेत्र में छाया मातम

विजय कुमार शर्मा/शहाबुद्दीन अहमद, बगहा/बेतिया(पश्चिमी चंपारण) बिहार। बाल्मीकि नगर सांसद बैजनाथ महतो के दिल्ली में हुई निधन की सूचना मिलते ही जदयू समेत समाजसेवियों में शोक की लहर दौड़ गई। कर्पूरी मंच के संयोजक एवं विशंभर पुर पंचायत के मुखिया डॉ मुकेश कुमार एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि स्वर्गीय बैजनाथ महतो गरीब असहाय लोगों के मसीहा थे बैंक में कैशियर के पद पर तैनात तभी से लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए धर्म संप्रदाय जाती पाती के भेदभाव से अलग रहकर पार्टी को कंधे में कंधे से मिलकर चलने का काम किया था उनके निधन से पार्टी वाले समाज में अपूरणीय क्षति हुई है।


शोक व्यक्त करने वालों में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दूधनाथ सिंह प्रवक्ता अरुण कुमार ठाकुर नागेंद्र शाह संतोष तिवारी रूपेश कुमार उर्फ बिट्टू जी व्यास पटेल मनोज पांडे मनोज कुशवाहा सुदर्शन भारती अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण निषादसुभाष सिंह नागेंद्र पांडे भोला शाह जावेद अख्तर संजय सिंह विद्या नाथ पटेल व्यास पटेल रामेश्वर पांडे अरशद अली भाजपा के कैप्टन राज नंदन सिंह भिखारी सिंह इंद्रासन प्रसाद कुशवाहा संदीप श्रीवास्तव सुशील जायसवालकमल मुखिया शंभू भारती सुरेश शाह, राम अनु पांडे, तेज नारायण पांडे, अधिवक्ता हीरालाल, हाजरा, आशिक अंसारी, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद कलीम उल्लाह, राजद के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा, सुरेंद्र मुखिया विक्रमा शाह समाजसेवी अमरेश कुमार शर्मा गोल्डन पांडे पूर्व सरपंच अरुण यादव आदि ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।वहीं बाल्मीकि नगर के सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो के मौत की खबर सुनते ही बाल्मीकि नगर एवं बेतिया संसदीय क्षेत्र में गम का बादल छा गया , साथ ही दोनों संसदीय क्षेत्र में लोगों के अंदर गम का माहौल के साथ साथ उदासी छा गई ,इसके अलावा दोनों संसदीय क्षेत्र के जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं सदस्यों ,विधायक गणों में दुख के बादल छा गए, लोगों ने इनकी मृत्यु पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया बड़े दुख के साथ दिया, इसमें जिला जनता दल यू के उपाध्यक्ष सुरैया साहब ने कहा के इनके मृत्यु से मुझे बहुत आघात पहुंचा है और मैं जीवन भर इनके साथ छोड़ने का बहुत गम रहेगा।
दिवंगत आत्मा को शांति देने के लिए दिल्ली से पटना तक पार्टी कार्यकर्ताओं में गहरा संवेदना देखने को मिली।
दिवंगत सांसद के शव दिल्ली से पटना हवाई यात्रा के जरिए पहुंची जहां पार्टी कार्यालय में रखकर राज्य के सभी मंत्री गण, विधायक , विधान पार्षद गण इन सभी राज्य स्तरीय कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की, इसके बाद दिवंगत सांसद केशव को पटना से बेतिया उनके पुराने निवास पर अंतिम कार्यक्रम करने के लिए लोगों की भीड़ लग गई, पूरे संसदीय क्षेत्र के लोग बगहा, रामनगर, नरकटियागंज, चनपटिया ,बेतिया, मझौलिया, नौतन,बैरिया, जोगा पट्टी , सिकटा अलावा अन्य प्रखंडों के जदयू कार्यकर्ता दिवंगत आत्मा को शांति देने के लिए उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर लोगों ने अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में जिला जदयू के उपाध्यक्ष सुरैया सहाब के अलावा सभी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण आंसुओं से उनके अंतिम कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धा पूर्ण विदाई दी।
स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद कुशवाहा कि जीवन में पार्टी के प्रति ईमानदारी, सच्ची लगन ,सजगता का मिसाल ढूंढने से भी नहीं मिलेगा, उन्होंने पार्टी को जिस तरह सींचा इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाएगा।
स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद महतो शुरू से ही अपने जीवन काल में बहुत संघर्ष करने के बाद इस ऊंचाई तक पहुंचे थे और पश्चिम चंपारण जिला से दो बार सांसद रह चुके थे ,उसके अलावा ग्रामीण विकास मंत्री ,विधायक एवं अन्य पदों में, मुख्य सचेतक लोकसभा में पद ग्रहण करके अपने पद को सुशोभित किया, दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद महतो के जीवन में किए गए कार्यों को पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक मिसाल बनकर रह गई है।