शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। स्थानीय बिजली विभाग के एसडीओ धीरज कुमार ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से शहर में इस सप्ताह से प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा, विभाग की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। प्रीपेड मीटर लगाने से उपभोक्ता जितना बिजली उपयोग करेंगे उतना ही का उन्हें रिचार्ज कराना पड़ेगा, वही रिचार्ज समाप्त हो जाने पर बिजली कट जाएगी।
प्रीपेड मीटर लगाने के लिए सर्वे का कार्य नगर के विभिन्न मोहल्लों में शुरू कर दी गई है, इन मोहल्लों के उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा ,बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि प्रीपेड मीटर लगाने से बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायत दूर हो जाएगी ,इससे उपभोक्ताओं को बिजली संबंधी समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, उन्होंने आगे बताया कि शहर में सर्वे करने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जो घर-घर जाकर उपभोक्ताओं से जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं।प्रीपेड मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं को 3 दिनों का ग्रेस पीरियड भी मिलेगा।
बिजली विभाग के द्वारा प्रीपेड मीटर लगाने से बिजली समस्या तो दूर हो जाएगी और उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल के चक्कर में पड़ना नहीं पड़ेगा, मगर साथ ही जिन घरों में प्रीपेड मीटर नहीं लग सकेगा किसी कारणवश तो उनको पूर्व की भांति बिजली बिल का भुगतान करना पड़ेगा, मगर विभाग कि अपनी पूरी कोशिश है कि शहर के सभी घरों में प्रीपेड मीटर लगा दिया जाए।