बेतिया(प.चं.) :: शहर में अब ट्रैफिक थाना खुलेगा, कवायद शुरू : पुलिस अधीक्षक

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.) बिहार। शहरी क्षेत्रों में यातायात को नियंत्रण करने के लिए एवं जाम की समस्या से निजात दिलाने के वास्ते नए पुलिस कप्तान ,विवेक कुमार ने मुख्यालय में ट्रैफिक थाना खोलने का कवायद शुरू कर दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बेतिया ने मुख्यालय डीएसपी से रिपोर्ट मांगी है। 2 दिनों में रिपोर्ट मिल जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।


शहर की भौगोलिक बनावट व जनसंख्या से जुड़ी अहम जानकारियां जुटाने की बात कही जा रही है ,इतना ही नहीं ,एसपी ने भी अपने कार्यालय में ट्रैफिक थाना खोलने से बाबत पूरी जानकारी तलब की है। इस दिशा में अब तक की कार्यवाही सामने आई है ,इससे जिला स्तर की प्रक्रिया पूरी करके इसे अनुमोडित कराया जाएगा, जल्दी ही शहर के लोगों को ट्रैफिक थाना की सौगात मिलेगी। इस ट्रैफिक थाने के खुल जाने से शहर में जाम की स्थिति जो बनी रहती है उस पर नियंत्रण हो सकेगा,पुलिस अधीक्षक के इस कदम की सराहना लोगों ने करना शुरू कर दिया है क्योंकि प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग तरसते थे।