बेतिया(प.चं.) :: शराब पीकर तांडव मचाने वाले बेटे को पिता ने किया पुलिस के हवाले, भेजा गया जेल

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(प.चं.), बिहार। शराब पीकर लड़ाई- झगड़ा करना, तांडव मचाने वालों को अब खैर नहीं है, समाज के अलावा खुद पिता ही इस तरह के कदम उठा रहे हैं और अपने बच्चों को शराब के नशे में ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दे रहे हैं, जहां जांच के बाद नशे में पाकर पुलिस उस पर कार्रवाई करना शुरू कर दे रही है और उस नशेड़ी को जेल की हवा खिला दी, जो एक अच्छा कदम माना जा रहा है।
इसी क्रम में इस भ्रष्ट युग में भी एक पिता ने अपने बेटे जो नशे में चूर होकर लड़ाई झगड़ा ,मारपीट, गाली-गलौज ,परिवार के अंदर और परिवार के बाहर भी किया करता था, उसे नशे की हालत में ही पुलिस के हवाले कर दिया गया ,जिसे पुलिस ने जेल की हवा खिला दी।
घटना के संबंध में पता चला है कि गिरफ्तार नशेड़ी शहर के रामेश्वर नगर निवासी, दिगंबर झा बताया गया है। नगर थाना अध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि दिगंबर झा को उसके पिता के सूचना पर नशे की हालत में हिरासत में ले लिया गया है, नशे की हालत में लेकर उसकी मेडिकल जांच में कराई गई, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है, बताया जाता है कि दिगंबरझा शराब पीकर घर आया, वह शराब के नशे में पूरे परिवार वालों से मारपीट, गाली-गलौज, झगड़ा झंझट करने लगा, इससे खफा होकर उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने उस को गिरफ्तार कर लिया।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image