बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: प्रखंडों एवं पंचायतों में चल रही सरकारी योजनाओं की जांच रिकोर टीम करेगी

शहाबुद्दीन अहमद, बेतिया(पश्चिम चंपारण), बिहार। जिले अंतर्गत 18 प्रखंडों एवं 315 पंचायतों में चल रही दर्जनों सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन उसका अपडेट रिपोर्ट की जांच करने के लिए एल एल एम अर्थात नेशनल लेवल मॉनिटरिंग के लिए उड़ीसा की रीकोर यानी रिसर्च एंड इनफार्मेशन सेंटर फॉर उड़ीसा, भुवनेश्वर की 2 सदस्य टीम अपने 10 दिवसीय दौरे पर जिले में आ रही है ।रिकोर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डॉक्टर ए के बहरा ने संवाददाता को बताया कि इसके लिए उप विकास आयुक्त को पत्र के माध्यम से इसके बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत यह टीम जिले के प्रखंड व पंचायतों में संचालित हो रहे सरकारी योजनाओं के स्थल जांच सहित उसके कार्यान्वयन का अनुसरवण करेगी।
10 दिवसीय दौरे के तहत एन एल एम की टीम में शामिल सदस्य पंचायतों में भ्रमण कर लोगों की राय व जनप्रतिनिधियों से भी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। उप विकास आयुक्त ने जिले के अधिकारियों के साथ एन एल एम की टीम में शामिल सदस्यों की एक बैठक, समाहरणालय में आहूत की गई है ,बैठक में शामिल होने के लिए अपर समाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी ,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ,कार्य प्रमंडल बेतिया एवं डीपीएम जीविका, बीडियो बगहा दो आदि को सूचित किया जा चुका है।