छपरा :: आयुष्मान भारत के तहत बनाये गए 1 लाख 21 हजार से अधिक गोल्डेन कार्ड, सभी ग्राम पंचायतों में फिर से शिविर लगाकर बनाये जा रहे गोल्डन कार्ड, अभियान के तहत प्रति वर्ष 5 लाख रूपये का मिलता है निःशुल्क ईलाज

विजय कुुुमार शर्मा, बिहार, छपरा। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में अब तक 1 लाख 21 हजार 292 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। आयुष्मान भारत योजना के प्रति आम जागरूकता काफ़ी महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शिविर लगाकर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे है। जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग के कार्यपालक सहायकों द्वारा निःशुल्क गोल्डन कार्ड बनाये जा रहे हैं।सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया कि आयुष्मान भारत के तहत चिन्हित सभी लोगों को योजना का लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है। अब तक जिले में 1 लाख 21 हजार 292 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाये गए हैं। सामुदायिक स्तर पर योजना के विषय में लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास किया जा रहा है। आने वाले समय में अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ मिलेगा। वहीं आयुष्मान भारत के डिविजनल कोऑर्डिनेटर संजय कुमार यादव ने बताया कि जिले के मढौरा, मशरक, पानापुर, रिविलगंज, अमनौर में पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर लाभुकों का कार्ड बनाया जा रहा है। इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड या पीएम लेटर से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है। तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है। वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष 5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं। योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है। योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं। लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है। आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है।


आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: समय पर राशन नही मिलने से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ताओं ने डीलर पर लगाया कम तौलने का आरोप, प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने किया जांच, डीलर को लगाई कड़ी फटकार
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
कुशीनगर :: डीप्टी कमिश्नर इन्कम टेक्स कानपुर ने कान्हा फाईनेंन्सियल एडवाइजर एण्ड इन्फ्राटेक का किया शुभारंभ
Image
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image