देवरिया :: स्कूल बस और दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर

डेस्क, कुशीनगर केसरी/केेेके न्यूज 24, देवरिया। बच्चों को छोड़ कर लौट रही स्कूल बस और दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में चार युवकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर हैं। हादसा बुधवार की शाम खामपार थाना क्षेत्र के भठवां गांव के समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस व बाइक दोनों की गति काफी तेज थी। दोनों बाइक पर तीन-तीन युवक सवार थे। सभी युवक आपस में दोस्त बताए जा रहे हैं।भाटपाररानी के सेंट जेवियर्स स्कूल की बस बुधवार की शाम करीब पांच बजे बच्चों को छोड़ कर वापस आ रही थी। बस की गति काफी तेज थी। बस खामपार थाना क्षेत्र के भठवां-पकड़ी मार्ग पर किसान पौधशाला के पास पहुंची थी कि पकड़ी की तरफ से काफी तेज रफ्तार आ रहे दो बाइक सवार पुलिया पर एकाएक अनियंत्रित हो गए और बस में सामने से जा भिड़े। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में मौके पर ही बादल यादव (17) पुत्र अर्जुन यादव निवासी भठवां तिवारी, आनंद यादव (20) पुत्र कामेश्वर यादव निवासी धर्मखोर करन, कृष्णा गिरी (21) पुत्र प्रेमचंद गिरी निवासी भठवां मठियां और लालू यादव (17) पुत्र रामेश्वर यादव निवासी धर्मखोर करन खामपार की मौत हो गई जबकि अजय यादव (16) पुत्र परमेश्वर यादव निवासी धर्मखोर करन व राकेश (40)पुत्र सूर्य नारायण निवासी भरौली भाटपाररानी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। खामपार के थानाध्यक्ष सुदेश शर्मा ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। सड़क के किनारे पलटी स्कूल बस को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के बाद से बस का चालक व खलासी फरार है।


Popular posts
बेतिया(प.चं.) :: स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर ज्ञान अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय समारोह में सम्मानित हुए स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(प.चं.) :: उप निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ से मांंगा स्पष्टीकरण
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image