कुशीनगर :: भाजपा,बसपा,सपा पर बाबू सिंह कुशवाहा ने साधा निशाना

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। आज बृहस्पतिवार को उदित नारायण के डिग्री कालेज के खेल मैदान में आयोजित भागीदारी संकल्प मोर्चा महारैली के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू सिंह कुशवाहा ने भाजपा बसपा सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि या पार्टियां जनता से वोट लेकर केवल छलने का काम कर रही है ।आगे कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने जो सपना गरीबों वंचितों के मजलूमों के उत्थान के लिए देखा था उसे वर्तमान सरकार समाप्त करने पर तुली हुई है। श्री कुशवाहा ने आगे रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अपने हक और हकूक की लड़ाई के लिए एकजुटता के साथ जागरूकता की आवश्यकता है। जिससे अपनी सरकार बना कर गरीबों मजदूरों असहाय को उनकी समस्याओं से निजात दिलाया जा सके।इस सिलसिले में रैली को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार पिछड़ी जातियों के साथ भेदभाव कर रही है ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सामान्य वर्ग के छात्रों की संख्या लगभग 700000 थी और पिछड़े वर्ग की संख्या 123 लाख सामान्य को 600 करोड़ बजट आवंटित किया गया 600 करोड़ जबकि संख्या अनुपात के हिसाब से पिछड़े वर्ग को ज्यादा बजट आवंटित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पिछड़े वर्ग को विभिन्न पाठ्यक्रमों में ₹30000 शुल्क दी जा रही है जबकि सामान्य वर्ग के सभी छात्रों को सभी पाठ्यक्रमों में ₹50000 दिए जा रहे हैं। उन्होंने सरकार की तानाशाही नीति बताई, उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा को प्राइवेट करके गरीबों वंचितों मजलूमों को नौकरियों से रोकने का प्रयास कर रही हैं। श्री कुशवाहा ने कहा कि सरकार संविधान को खत्म करने पर तुली हुई है ,लेकिन इसे किसी भी कीमत पर उनकी मंशा पूरी नहीं हो सकेगी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा की सरकार में गरीब -गरीब होते जा रहे हैं और अमीर अमीर होते जा रहे हैं पढ़ाई नौकरी इलाज और इन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है आज पिछड़ी जातियों के लोग उपेक्षित है। इस मौके पर भारी संख्या में भीड़ उपस्थित रही।