कुशीनगर :: चालक की लापरवाही ने ले ली एक छात्रा की जान, दर्जनभर घायल

सुनील कुमार तिवारी/आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्कूली वैन पलट जाने से उस पर सवार एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे अगल-बगल के लोगों ने बच्ची को इलाज के लिए नजदीकी किसी अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पीएम हाउस भेज दिया है और मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के ग्राम जोनहिया जंगल गांव निवासी संजय की पुत्री प्रतिभा ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में कक्षा दो की छात्रा थी ,रोज की तरह आज शनिवार की सुबह तैयार होकर स्कूली वैन से स्कूल जा रही थी बैन सारण छपरा गांव के समीप पहुंची की रफ्तार तेज होने के कारण अचानक रोड के किनारे पलट गई। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया था। शोर सुन पहुंचे लोगों ने शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और सभी बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया जहां डाक्टरों ने प्रतिभा को मृत घोषित कर दिया। जबकि दर्जन भर से अधिक स्कूली छात्र छात्रा घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। लोगों की माने तो इस घटना की वजह वाहन चालक द्वारा तेज रफ्तार से वाहन चलाने की बात कर रहे है। इस मामले में लोग इस स्कूल के प्रबंध तंत्र पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं लोगों का कहना है कि बहन की संख्या कम होने की वजह से ड्राइवर तेजी से वाहन चलाते हैं जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई है इस मामले में पुलिस ने मृतक छात्रा के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।