कुशीनगर :: देर शाम तक शिवालयों में रहीं भक्तों की भारी भीड़, गूंजे बम-बम भोले के नारें

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुशीनगर के शिवालयों में भारी भीड़, गूंजे बम-बम भोले के जयकारों से देर शाम तक गुजता रहा। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर मंगल कामना की। भीड़ को देखते हुए शिवालयों पर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। महाशिवरात्रि पर्व पर कुवेरस्थान पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा। यहां भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव को भांग, धतूरा, बिल्वपत्र, भस्म चढ़ाकर सुखमय जीवन की कामना की। मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने गुब्बारे, खिलौने आदि की खरीदारी की। शहर के शिव मंदिरों पर लम्बी कतार जुट गयी। मंदिर परिसर में बम-बम भोले के जयकारे में गूंज उठा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा।


जिले में स्थित प्रमुख शिवमंदिरों कुवेरस्थान देवरिया पान्डेय स्थित शिव लमुआ,सिधुआ स्थान, खिरकिया, आदि शिव मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी मंदिरों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। मंदिरों पर मेले जैसा माहौल रहा और दुकानों पर बच्चों ने जमकर खरीदारी की। महाशिवरात्रि पर भक्तों ने घरों में भी रुद्राभिषेक कराकर मंगल कामना किया। इसके अलावा जिले में जगह-जगह स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने भगवान का जलाभिषेक कर मन्नते पूरी करने का आशीर्वाद मांगा।


Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
रांची(झारखंड) :: रंगदारी मांगने वाले पांडेय गिरोह का गुर्गा धराया, हथियार जब्‍त
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: मियांपुर दुबौलिया के पूर्व मुखिया के द्वारा खाद्य सामग्री, मास्क, सैनिटाइजर का किया गया वितरण
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image