कुशीनगर :: देर शाम तक शिवालयों में रहीं भक्तों की भारी भीड़, गूंजे बम-बम भोले के नारें

सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर।महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कुशीनगर के शिवालयों में भारी भीड़, गूंजे बम-बम भोले के जयकारों से देर शाम तक गुजता रहा। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर मंगल कामना की। भीड़ को देखते हुए शिवालयों पर सुरक्षा का व्यापक बंदोबस्त किया गया था। महाशिवरात्रि पर्व पर कुवेरस्थान पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा। यहां भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवाधिदेव महादेव को भांग, धतूरा, बिल्वपत्र, भस्म चढ़ाकर सुखमय जीवन की कामना की। मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही। मंदिर परिसर में लगे मेले में बच्चों ने गुब्बारे, खिलौने आदि की खरीदारी की। शहर के शिव मंदिरों पर लम्बी कतार जुट गयी। मंदिर परिसर में बम-बम भोले के जयकारे में गूंज उठा। हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान का जलाभिषेक कर आशीर्वाद मांगा।


जिले में स्थित प्रमुख शिवमंदिरों कुवेरस्थान देवरिया पान्डेय स्थित शिव लमुआ,सिधुआ स्थान, खिरकिया, आदि शिव मंदिरों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। वहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सभी मंदिरों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। मंदिरों पर मेले जैसा माहौल रहा और दुकानों पर बच्चों ने जमकर खरीदारी की। महाशिवरात्रि पर भक्तों ने घरों में भी रुद्राभिषेक कराकर मंगल कामना किया। इसके अलावा जिले में जगह-जगह स्थित शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। भक्तों ने भगवान का जलाभिषेक कर मन्नते पूरी करने का आशीर्वाद मांगा।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image