कुशीनगर :: एक्शन में एसपी- आडियो के मामले में चौकी प्रभारी सहित चार लाइन हाजिर

वरिष्ठ संवाददाता, सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक बिनोद कुमार मिश्रा ने जनपद में अपराधियों को किसी प्रकार का सहयोग करने पर कड़ा कदम उठाना शुरू कर दिया है ,क्योंकि पुलिस विभाग के ही कुछ पुलिसकर्मी अपराध को बढ़ावा देने में लगे हुए हैं, इसी क्रम में एसपी ने इनके खिलाफ नकेल कसते हुए जहां पुलिस चौकी प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं।पुलिस कप्तान जब से जनपद में अपना कार्यभार संभाल रखा है तभी से अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। ऑडियो वायरल होने के मामले में इसके पहले भी सिधुआ चौकी इंचार्ज और कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ एसपी का हंटर चुका है, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ हड़कंप मचा हुआ है।
एसपी ने किसी मामले में आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने पर कसया थाना से जुड़े कुशीनगर चौकी इंचार्ज निरंजन राय समेत सिपाहियों में विजय राय,विजय यादव,राजन सरोज को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।