वरिष्ठ संवाददाता, सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सिगंहा के समीप एक पोखरे के किनारे गन्ने के खेत में मंगलवार को खुन से लथपथ एक युवक का शव मिला था। जिसे बदमाशों ने गोली मार पौने चार लाख की रकम लूट लिये थे।इस घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही पटाक्षेप कर दिया है। इस वारदात में शामिल चार अभियुक्तों को लूट की रकम व कट्टा कारतूस लूट में स्तेमाल बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 302 व 201 सहित 396 व आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्तों को जेल के लिए रवाना कर दिया है।इस बाबत पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कसया थाना क्षेत्र के ग्राम तेतरिया निवासी सुमंत राव मार्ट में पडरौना में काम करते थे वह ₹371809 एकत्रित कर बैंक में जमा करने के लिए आए लेकिन पैसा जमा नहीं हो सका और वह जब काफी देरी के बाद घर नहीं लौटे तो परिजनों ने इस मामले में पडरौना कोतवाली में 10 फरवरी को गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी 12 फरवरी को टहलने के लिए गए लोगों ने सुमंत का शव पोखरे के किनारे गन्ने के खेत में खून से लथपथ देख इस घटना की सूचना पुलिस को दी , पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर पहुंचकर मामले का तहकीकात किया और इस घटना के पर्दाफाश के लिए टीमें गठित कर दी, पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज 12 फरवरी को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि कसया की तरफ से पटरी के रास्ते उक्त घटना संबंधित मिश्रौली के तरफ से सफेद रंग की बोलेरो से आने वाले हैं, मुखबिर की सूचना और सर्विस लाइंस के माध्यम से पहले पुलिस टीम द्वारा गढ़ा बन्दी कर ली गई, इस दौरान एक सफेद रंग की बोलेरो आती दिखाई दी गाड़ी को रोक पुलिस ने जामा तलाशी ली तो उसमें चार लोग बैठे मिले पूछताछ में एक ने मनीष राव पुत्र बिमल राव निवासी फुलवरिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर जिसके पास से एक लाख रूपयें 315 बोर का एक जिंदा कारतूस एक खोखा बरामद हुआ, दूसरा आदित्य सिंह निवासी देवरिया बाबू थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के पास से एक लाख अभियुक्त मुन्ना मौर्य पुत्र हंसराज मौर्य निवासी देवरिया बाबू थाना रामकोला के पास से दह हजार आठ सौ अभियुक्त मनोज यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी देवरिया बाबू थाना रामकोला जनपद सत्रह हजार पांच सौ पुलिस ने बरामद किया, पुलिसिया पूछताछ में चारों अभियुक्तों ने एस वारदात को अंजाम देने की बात कबूली इस मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल के लिए रवाना कर दिया है इस घटना का सफल अनावरण करने में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना पवन कुमार सिंह निरीक्षक मृत्युंजय सिंह उप निरीक्षकों में उमेश कुमार मीडिया सेल रामाशंकर सिंह यादव नागेंद्र सिंह आलोक कुमार यादव के अलावे रणविजय सिंह सुशील कुमार सिंह सर्विस लाइन सेल अभिषेक यादव अमित कुमार सिंह हिमांशु सिंह मनोज यादव जी चंद चौहान विजय पाल परमेश यादव काशीनाथ सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
कुशीनगर :: लाखों की रकम लूटकर युवक को गोली मार हत्या करने वाले चार लूटेरे गिरफ्तार, भेजे गये जेल