कुशीनगर :: मनोज मोदनवाल ने नवीन मंडी निर्माण को लेकर उठाई आवाज


डेस्क, कुशीनगर केसरी, कुशीनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष मनोज मोदनवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है ,जिसमें कहा है की नवीन मंडी का निर्माण कार्य पडरौना में नहीं होने से व्यापारियों को काफी परेशानियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है। अगर मंडी स्थापना के लिए शासन प्रशासन जल्द कोई ठोस पहल नहीं किया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।










श्री मोदनवाल ने आगे कहा है कि प्रशासन ने नवीन मंडी के निर्माण हेतु जिला मुख्यालय से सटे सोहरौना गांव के समीप भूमि भी कई वर्षों से चिन्हित कर रखी है लेकिन उस पर किसी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे व्यापारी काफी दिक्कतों के दौर से गुजर रहे हैं, वही इस संबंध में श्री मोदनवाल ने कई बार मंत्री विधायक को ज्ञापन देकर अवगत भी करा चुके हैं। श्री मोदनवाल आगे कहा कि पडरौना में जाम का एक कारण मंडी की स्थापना नहीं होना भी है ,क्योंकि मंडी की स्थापना नहीं होने से भारी वाहनों का प्रवेश गुदरी बाजार में होता रहता है। जिससे जाम की स्थिति शहर में बनी रहती है। उन्होंने आगे कहा कि मंडी का निर्माण कार्य पर जल्द पहल नहीं किया गया तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को बाध्य होना पड़ेगा।








Popular posts
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: महिला चिकित्सक व उनके कर्मी द्वारा पत्रकार के साथ किया गया दुर्व्यवहार, संघ से पत्रकार ने की विधि सम्मत कार्यवाही की लगाई गुहार