कुशीनगर :: नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने हेतु डीएम नेंं दिया कड़े निर्देश

आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, पडरौना, कुशीनगर। जनपद में कुल 162 परीक्षा केंद्रोंं पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से दो पालियो में प्रारंभ हो रही है जो 6 मार्च तक संपन्न होगी। वहीं प्रथम पाली सुबह ०८:०० बजे से ११:१५ बजे तक तथा द्वितीय पाली ०२ बजे से सायं ०५:१५ बजे तक संपन्न कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि प्रशासन ने परीक्षा को सकुशल नकल विहीन संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर कॉपिया एवं पर्चे उपलब्ध करा दिये गये हैंं।


बता दें कि जनपद को छह जोन एवं १६ सेक्टर में बांटकर परीक्षा की व्यवस्था एवं निगरानी की जाएगी। सभी १६ सेक्टरोंं पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित कर दिए गए हैं। वहीं जनपद में कुल ०६ सचल दल भी बनाए गए हैं जो केंद्रों पर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा के नियंत्रण हेतु दो कंट्रोल रूम निर्धारित है। पहला जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर होगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय पाली के परीक्षाओं की पूरी सूचना एकत्र की जाएगी जबकि दूसरा कंट्रोल रूम जो विद्यालयों पर हो रही परीक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेगा वह बुद्धा इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर में स्थापित किया गया है। इस बार कुल एक लाख दस हजार सात परीक्षार्थी जनपद में पंजीकृत हैंं। जिसमें हाई स्कूल के ६१ हजार २३९ एवं इंटरमीडिएट के ४८ हजार ७६८ परीक्षार्थी पंजीकृत हाई स्कूल में ३२०७७ बालक एवं २९१७२ बालिकाएं परीक्षा देंगी जबकि इंटरमीडिएट में २७५६१ बालक एवं २३००७ बालिकाएं परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कमरे में दो-दो सीसीटीवी कैमरे तथा वॉइस रिकॉर्डर की निगरानी में परीक्षाएं कराई जाएंगी। कॉपियों के संकलन हेतु उदित नारायण इंटरमीडिएट कॉलेज मुख्य संकलन केंद्र निर्धारित किया गया है जबकि गांधी स्मारक इंटर कॉलेज हाटा एवं फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज तमकुही में उप संकलन केंद्र स्थापित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में हाई स्कूल के सभी परीक्षार्थियों को कक्षा १० के प्रवेश पत्र के साथ कक्षा ०९ का रजिस्ट्रेशन प्रपत्र तथा आधार कार्ड लेकर ही प्रवेश दिया जाएगा। वहीं कक्षा १२ की कक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र के साथ-साथ कक्षा ११ के रजिस्ट्रेशन प्रपत्र के साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्र के द्वारा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है तथा परीक्षाओं के सकुशल संपादन के लिए बैठकें आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिए जा चुके हैं। इस संदर्भ में जिलाधिकारी कुशीनगर डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी प्रकार की नकल में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित कक्ष निरीक्षक, प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक के ऊपर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। सभी से अपेक्षा की जाती है कि साफ सुथरी नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने में मदद करे।