कुशीनगर :: विभिन्न थाना क्षेत्रों से दर्जन भर अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 









सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। थाना तरयासुजान :: 08.02.2020 को थाना तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा सिसवा अव्वल टेलीफोन टावर के पास से क्रियाशील अपराधी विकास तिवारी पुत्र बृजकिशोर तिवारी साकिन सिसवा बुजुर्ग थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को अवैध तमन्चा मय कारतूस 312 बोर के साथ गिरफ्तारी में सफलता प्राप्त की गई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 36/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना पटहेरवा :::...थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गुड्डू चौधरी पुत्र नगीना चौधरी साकिन हनुमान मन्दिर काली बाग थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर के कब्जे से एक अदद अवैध तमन्चा मय जिन्दा कारतूस 10 बोर बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 51/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


अवैध शराब विक्रय/निष्क्रषण/परिवहन के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(कुल-06)...थाना जटहाँ बाजार :::...
थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त जंगली मुखिया पुत्र स्व0 फिरंगी मुखिया साकिन कैलाशनगर थाना बगहा जनपद पं0 चम्पारण (बिहार) के कब्जे से 22शीशी (04ली0) बन्टी बबली अवैध देशी शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 13/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना तुर्कपट्टी :::.... थाना तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. सोमा उराव पुत्र लोदरा उराव साकिन कुरगी थाना सिसई जनपद गुमला (झारखण्ड), 2. एतवा उराव पुत्र चमरु उराव साकिन मलग टोली थाना भण्डरा जनपद लोहरडुग्गा (झारखण्ड) के कब्जे से 45 ली0 अवैध कच्ची शराब, 01 किग्रा0 नौसादर, 02 किग्रा0 युरिया व शराब बनाने का उपकरण बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 61/2020 धारा 272 भादवि व 60/60(2) EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कुबेरस्थान :::::..... थाना कुबेरस्थान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त रामअवध पुत्र धनही साकिन बेलवा सेमरा हर्दो थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 20/2020 धारा 60 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  थाना पटहेरवा :::::.... थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 02 नफर अभियुक्त 1. बन्धू उराव पुत्र धुरउ उराव साकिन पतरा टोली थाना सिसई जनपद गुमला (झारखण्ड) 2- महादेव पुत्र रग्धू राम साकिन सेमरा थाना माडर जिला लोहरगंदा (झारखण्ड) के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने का उपकरण बरामद कर अन्तर्गत मु0अ0सं0 50/2020 धारा 60/62 EX ACT में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।


वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी-(03).....थाना पटहेरवा ::::.... थाना पटहेरवा पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित 1. विनोद चौहान पुत्र वृक्षा साकिन कोईलसवा बुजुर्ग थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, 2. समसुद्दीन पुत्र अलीबास साकिन कनौरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को क्रमशः अन्तर्गत मु0अ0सं0 45/2020 धारा 363,366 भादवि, मु0अ0सं0 22/2020 धारा 147/323/504/308 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कसया :::....थाना कसया पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित मेवालाल पुत्र स्व0 प्रहलाद साकिन पकड़िहवा थाना कसया जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 618/19 धारा 302 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वारंटियों की गिरफ्तारी-(02)....थाना हनुमानगंज ::::... थाना हनुमानगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त बृजराज पुत्र मंगल साकिन दरगौली थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 60/16 धारा 323, 504, 506, 452, 427 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना नेबुआ नौरगिया :::.... थाना ने0नौ0 पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त इस्लाम पुत्र इस्माइल साकिन पिपरा बाजार थाना ने0नौ0 जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0नं0 337/19 धारा 354 ख, 504, 506, 7/8 पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।








Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image