वरिष्ठ संवाददाता-सुनील कुमार तिवारी, कुशीनगर। जनपद के पटहेरवा थानें की पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। धोखाधड़ी कर लोगों से रूपये लूटने वाले तीन शातिर युवकों को 21 लाख11 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल के लिए रवाना कर दिया हैं।अब्दुल कयूम जो वेस्टर्न युनियन चलाता था। उसका ड्राइवर व दोस्तों को बाईस हजार रुपए दे रखा था।जो लेकर फरार हो गये थे।फिर सवाल यह खड़ा होता हैं कि इतने रूपयें आखिर जा कहाँ रहें।एसपी ने जांच करायें जानें की बात कही।
घटना इस बावत आज वृहस्पतिवार पुलिस लाइन में पुलिस कप्तान विनोद कुमार मिश्र ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पटहेरवा थाने की पुलिस ने व स्वाट टीम संयुक्त रूप से वांछित अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी, पुलिस ने थाना क्षेत्र से तीन अभियुक्तों जहांगीर अंसारी पुत्र मुर्तुजा निवासी किशन दास पट्टी थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर, दूसरा अरमान अंसारी पुत्र फुलमान अंसारी निवासी किशुन दास पट्टी थाना तुर्कपट्टी, तीसरा सज्जाद अली पुत्र वकील निवासी फाजिलनगर थाना पटहेरवा को गिरफ्तार कर जब पूछताछ किया तो तीनों अभियुक्तों ने इस तरह की जालसाजी करने की घटना को स्वीकार किया तथा जालसाजी कर रखें 21 लाख 11 हजार रूपयें तथा सैमसंग का एस 3 मोबाइल जिसकी कीमत ₹62900 है बरामद हुआ। साथ ही तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल के लिए रवाना कर दिया है। इस घटना का सफल आनावरण करने में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह पटहेरवा आनंद कुमार गुप्ता शिवा टीम बृजेश कुमार मिश्र राजेश रामसहाय कुमुद सिंह सुशील कुमार सिंह चंद्रभान वर्मा अभिषेक यादव रणजीत यादव अशोक कुमार सिंह चंद्रशेखर यादव संदीप भास्कर शिवानंद सिंह करिश्मा यादव अम्बुज राय राहुल कुमार यादव शुभम वर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।