मिर्जापुर :: अमरावती में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर विकास कार्यों का किया सत्यापन

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल आज सिटी विकासखंड के ग्राम पंचायत अमरावती में जन चौपाल लगाकर वहां उपस्थित ग्रामीणों से गांव में कराए जा रहे विकास कार्यो व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने योजनाओं के बारे में उपस्थित जनसमूह को जानकारी दी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है परंतु जब तक सभी योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं होगी उसका लाभ पाने से वंचित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा जानकारी दी जा रही है उसके प्रति जागरूक रहें। डीएम ने यह भी कहा कि यदि किसी को पेंशन, जॉब कार्ड, आवास सहित किसी योजना का लाभ नहीं मिल पाया है और वह उसके पात्र हैं तो आज ही अपने ग्राम पंचायत अधिकारी को नाम लिखवा दें और ग्राम पंचायत अधिकारी उनका आवेदन कराकर सत्यापन कराए ताकि जो जिस योजना के पात्र हैं उन्हें उसका लाभ दिया जा सके। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया है कि विगत 7 माह से विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया है परंतु अभी तक कनेक्शन नहीं दिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारी को 1 सप्ताह के अंदर कनेक्शन दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल हेतु गांव में जो भी हैंडपंप खराब हो या रिबोर के योग्य हों उसे तत्काल बनवा कर ठीक कराया जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए नेे जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) के अंतर्गत गांव में कुल 46 लोगों को लाभान्वित किया गया है। इसके अतिरिक्त और नए पात्र लोगों को स्वीकृति प्रदान किया गया है, जिसमें चार निर्माणाधीन है तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए 52 और लोगों का चयन कर शासन की स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर पोषाहार न मिलने की शिकायत पर पोषाहार वितरण की प्रत्येक माह की तिथि 5, 15 व 25 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त तिथि पर पोषाहार वितरण किया जाता है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत समूह बनाए गए हैं। बताया गया कि वृद्धावस्था के 63, विधवा के 18 तथा दिव्यांगजन के छह लोगों को पेंशन दिया जा रहा है। तीन दिव्यांगजन को पेंशन न मिलने की शिकायत पर तत्काल बनाने का निर्देश दिया गया। आयुष्यमान भारत के 19 लोगों को गोल्डन कार्ड बनाया गया है। मनरेगा के तहत कार्य कराया जा रहा है। 14वें वित्त व राज्य आयोग से गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए एक टैंकर की खरीद तथा हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। राशन कार्ड की समीक्षा के दौरान 411 पात्र गृहस्थी कार्ड तथा अंत्योदय के 53 कार्ड बनाए गए हैं। गांव में कुल 51 कृषकों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक ऋषिमुनि उपाध्याय, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी के अलावा अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
वाल्मीकिनगर(प.च.) :: पौष पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्वरांजलि सेवा संस्थान द्वारा 69 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image
कुशीनगर :: रिपोर्ट के बारे में पूछने गए गुण्डागर्दी करते हुए डाक्टर ने परिजन को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मुकदमा नहीं हुआ दर्ज, पीड़ित हुआ न्याय से वंचित
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर :: कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की खात्मा के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने भगवान बुद्ध से किया प्रार्थना, कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर पर ही सादगी पूर्वक मनाया बुद्ध पूर्णिमा
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीरांगना, बेतिया राज के अंतिम महारानी जानकी कुंवर की 150वीं जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन
Image