विश्वनाथ श्रीवास्तव, मिर्जापुर। एक ऐसी छात्र नेत्री जिसके दाखिल होने से कॉलेज की सरगर्मी बढ़ गई। बेहद सरल स्वभाव उनके आकर्षन का केंद्र रहा है। जहाँ एक तरफ पैसे का आकर्षण लोगो की पहचान बनाता है, वहींं बेहद ईमानदार छवि की छात्रा जिसने कठिनाइयों से हींं लड़ना सीखा। उसके जीवन से बहुत सी बातें जुड़ी हुई हैंं पर समाज से जुड़े रहने के लिए हर क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुकी अन्नपूर्णा श्रीवास्तव इस वक्त मीडिया से जुड़कर समाज में अपनी पहचान बना रही है।
बता दें मीडिया में भी उसको कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ अन्नपूर्णा को गरीब परिवार की बेटियों ने अपना आदर्श माना है तो बच्चों में बच्चे बन जाना अन्नपूर्णा का सरल स्वभाव है। अन्नपूर्णा की ईमानदारी ही उनकी पहचान को दर्शाता है।