मिर्जापुर :: जिलाधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आवास व उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिला अधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर का मुसहर बस्ती में मुसहर जाति के लाभार्थी के लिए बनाए गए 5 आवास का चाबी लाभार्थियों को शॉप का गृह प्रवेश कराया।इस दौरान जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से स्वयं अपने घर का पिता कटवाया तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी प्रदान किया। इस दौरान लाभार्थी निशा देवी पत्नी कुंदन मुसहर, सोमारी पुत्र स्वर्गीय भगवती राजदुलारे पुत्र भगवती सहित कुल 5 लोगों को चाबी तथा आवास का प्रमाण पत्र दिया गया। झोपड़ी में जिंदगी के सफर में गुजर बसर करने वाले पक्का मकान पाकर काफी खुश दिखाई दिए। पेयजल हेतु उक्त कॉलोनी में मात्र एक हैंडपंप होने पर जिलाधिकारी एक और हैंडपंप स्वीकृत करवाने का आश्वासन दिया।


इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा गांव में पुराने उप स्वास्थ्य केंद्र के सुंदरीकरण ग्राम प्रधान द्वारा कराए जाने के बाद फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उप स्वास्थ्य केंद्र मुसहर बस्ती में आलावा स्कूल आदि में सफाई व गुणवत्ता देखकर ग्राम प्रधान की प्रशंसा भी की। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी ओमप्रकाश पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी के अधिकारी उपस्थित रहे।