मिर्जापुर :: मंडलायुक्त चुनार में व डीएम ने तहसील सदर में सुनी समस्याएं समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण संस्करण के दिए निर्देश

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जनपद के चारों तहसीलों में आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आयुक्त विंध्याचल मंडल श्रीमती प्रीति शुक्ला व आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने चुनार एवं जिला अधिकारी सुशील कुमार पटेल ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए परियों के समस्याओं को सुना तथा समस्त प्राप्त प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।


इस दौरान चुनार तहसील में कुल संतान प्रार्थना पत्र प्राप्त किए हुए जिसमें से दो का निस्तारण मौके पर किया गया तथा तहसील सदर में जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र जिसमें 5 का मौके पर निस्तारण कर विशेष से संबंधित अधिकारियों को समय अवधि के अंदर विस्तारित कर आख्या संबंधित तहसील को भेजने का निर्देश दिया गया तहसील चुनाव आयुक्त के द्वारा एडीओ कोआपरेटिव तथा अस्थाना जमालपुर के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी जिलाधिकारी ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि तहसील के अंतर्गत राजस्व से संबंधित पैमाइश के प्रार्थनापत्र अधिक आ रहे हैं सभी राजस्व कर्मी अपने अपने क्षेत्र में रहकर एक बार स्वयं भ्रमण करते इसको भी जो भी मामले का निस्तारण करें उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रार्थना पत्रों के निस्तारण संबंध में कोशिश करें वह स्वयं मौके पर जाए ताकि गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हो सके आगे कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के प्रार्थना पत्रों को शासन स्तर से भी निगरानी की जाती है अतः निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हो और उसे समय से पोर्टल पर दर्ज कर दिया जाए इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुए तथा संबंधित थानाध्यक्षों निस्तारण कर आख्या देने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी तिवारी, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविंद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चंद, तहसीलदार ओमप्रकाश पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीके सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।