अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। बड़े ही धूमधाम से निकाली गई भोले नाथ की बारात जो नगर के बूढ़े नाथ शिव मंदिर से आरम्भ हुआ और नगर के बशनहींं बाजार और धुंधी कटरा मुकरी बाजार और लाल दिग्गी होते नवीन सिनेमा मुसफ़र गंज तथा टेढ़ी निम से होते हुए नाच गाने धूम धड़ाके के साथ शिव भक्तों की टोली ने महाशिवरात्रि के त्योहार और शुभ कामनाएं देते हुए नगर में शुभ सन्देश दिया।वही विन्धयाचल से बम भैरो मंदिर से नागा साधु संतों की टोली अपनी मस्ती में झूमती नजर आयी इस दौरान प्रशासन और पुलिस बल की भी भूमिका बहुत अच्छी नजर आयी वही भोलेनाथ की भभूति भी खूब रंग लाई भगवान भोलेनाथ की पालकी बहुत सुंदर और आर्कषक लग रही थी। हर हर महादेव से गूंज उठा पूरा मिर्जापुर और विन्धयाचल धाम हिंदुत्व और शक्ति का भी प्रदशन दिखाई दिया। वैसे शिवरात्रि तो पूरे भारत वर्ष में मनाया जाता भोलेनाथ की नगरी में भी हर हर महादेव की गूंज से भर जाता है।
मिर्जापुर :: नगर में धूमधाम से निकली भोलेनाथ की बारात, भोलेनाथ की भभूति खूब रंग लाई