मिर्जापुर :: प्रधानमंत्री मानधन योजना के तहत श्रमिकों का पंजीकरण कराने को लेकर नगर पालिकाओं सहित अन्य विभागों को भी डीएम ने दिया निर्देश

अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, मिर्जापुर। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने सभी कार्यदायी विभागों मनरेगा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के अंतर्गत श्रमिकों का पंजीकरण कराएं। ताकि श्रमिकों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ मिल सके।जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को बताया कि इस योजना केे तहत असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत मनरेगा श्रमिक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, घरेलू कामगार, स्ट्रीट वेंडर, मिड डे मील वर्कर, बोझा ढोने वाले, ईट भट्ठों पर श्रमिक, निर्माण श्रमिक, ई रिक्शा चालक, कृषि श्रमिक, मछली पालन, बीड़ी श्रमिक, चमड़ा श्रमिक, व्यापारी व दुकानदार, स्वरोजगार, रियल एस्टेट, ब्रोकर, छोटे होटल व रेस्टोरेंट में कार्यरत श्रमिक इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवा कर योजना का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने मनरेगा उपायुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगरपंचायत अपने-अपने अंतर्गत आने वाले श्रमिकों का पंजीकरण कराएं और उसकी सूचना श्रम विभाग को आवश्यक रूप से अवगत करायें। डीएम नेे मुख्य चिकित्साधिकारी को भी कहा कि योजना अंतर्गत आने वाले वर्करों का भी पंजीकरण करायें और जिलेे का लक्ष्य पूरा करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जिसका जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूरा करें। वहींं कहा कि उपायुक्त उद्यान छोटे लघु उद्यमियों एवं में कार्यरत श्रमिकों का भी पंजीकरण कराएं। बैठक में अपर जिला अधिकारी वीपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, मडियाव विमल कुमार दुबे, चुनार जितेंद्र कुमार, उपायुक्त श्रम विभाग सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
कुशीनगर :: महिला फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच मैरवां व सिवान के बीच खेला गया, सिवान की टीम 3-1 से बिजयी हुई
Image
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: चोरों ने घर व साइकिल की दुकान का ताला तोड़कर लाखों के सामान उड़ाए, मुकदमा दर्ज
बेतिया(पश्चिम चंपारण) :: ऐतिहासिक शिक्षक आंदोलन का अपमानजनक एवम दुःखद अंत : प्रो रणजीत
Image
कुशीनगर :: भूमि के झगड़े को लेकर एक अधेड़ को पीटकर उतारा मौत के घाट, केस दर्ज, चार हिरासत में
मिर्जापुर :: पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ने अपने कार्यकर्ताओं से घर पर हीं किया बुद्ध पूर्णिमा मनाने की अपील
Image