विजय कुमार शर्मा, बिहार, मोतीहारी। रसोईया संघ के मांगों को समर्थन देते हुए बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने उनके धरना प्रदर्शन में शामिल होते हुए कहा कि रसोईया संघ की जो दीदी लोग हैं उनलोगो का बच्चा और घर परिवार के लोग भले भूखे रह जाते हैं लेकिन वे खुद जिले वासियों के बच्चों को टाइम टू टाइम खिलाने के लिए सुबह 9:00 बजे सरकारी स्कूल में जाकर खाना बनाती है जिससे जिले वासियों के बच्चे खाना खा पाते हैं, ऐसे मेहनत और लगनशील रसोईया संघ के कर्मचारियों को निश्चित रूप से ₹18000 वेतन मान हर महीने मिलना चाहिए और नवयुवक सेना इस मांग का समर्थन करते हुए वादा करती है कि 2 तारीख को पटना में होने वाले महारैली में भी नवयुवक सेना की पूरी टीम बिहार के 22 जिलों से समर्थन देते हुए पटना पहुंचेगी ।
मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन केसरिया प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक पांडेय सूरज सिंह राहुल सिंह राहुल कुमार उर्फ मन्नू जी नीरज बैठा सूरज साह आदि के साथ रसोईया संघ के हजारों रसोईया दीदी भी शामिल थी।
मोतीहारी :: रसोईया संघ की कर्मचारियों को हर हाल में मिले प्रतिमाह ₹ 18000 रुपये : अनिकेत रंजन