विजय कुमार शर्मा, बिहार, मुजफ्फरपुर। अहियापुर थानाक्षेत्र के भिखनपुरा में युवक का शव बरामद किया गया है। धारदार हथियार से हत्या कर युवक के शव को फेंक दिया गया है।
भिखनपुरा में अहले सुबह युवक का शव मिलने से अचानक सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया है। मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है। हत्या कर शव को यहां फेंके जाने की आशंका जतायी जा रही है। पुलिस ने मृतक की पहचान अहियापुर थाना के हरपुर बखरी के निवासी मोहम्मद शकील के रुप में हुई है। मृतक की जेब से पर्स और मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान की गयी है।
मुजफ्फरपुर :: धारदार हथियार से हत्या कर युवक के शव को फेंका गया, फैला सनसनी