पटना :: बिहार के 2.5 लाख रिटायर्ड कर्मियों के लिए है खुशखबरी, अब सातवें वेतन के आधार पर मिलेगा पेंशन

विजय कुमार शर्मा, बिहार, पटना। बिहार के 2.5 लाख रिटायर्ड कर्मियों के लिए खुशखबरी है। जल्दी ही उन्हें सातवें वेतन का लाभ मिलने जा रहा है। सरकार 31 मार्च तक रीविजन पूरा करने जा रही है। ये वो रिटायर्ड कर्मी है जो 2016 के पहले रिटायर्ड हुए हैं और उन्हें अभी तक सातवा वेतन के आधार पर पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है।


डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने विधान परिषद में बताया कि साल 2016 के पहले रिटायर कर्मियों के पेंशन का रीविजन 31 मार्च तक हो जाएगा। ऐसे कर्मियों की संख्या दो लाख 53 हजार है। इन कर्मियों में लगभग दो लाख 20 हजार का पेंशन रीविजन हो चुका है। शेष कर्मियों का रीविजन भी 31 मार्च तक हो जाएगा।